रवि शास्त्री ने चुने भारत के 5 महान खिलाड़ी, कोहली को दी जगह, लेकिन रोहित शर्मा को कर दिया बाहर


 Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और दिग्गज ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में भारत के 5 सबसे महान क्रिकेटरों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली को शामिल कर सबको चौंकाया, लेकिन रोहित शर्मा का नाम न आने से फैन्स के बीच हलचल मच गई है।

शास्त्री ने कहा कि भारत के क्रिकेट इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि टीम की किस्मत भी बदल दी। तो आइए आपको कौन है वो 5 भारत के महान खिलाड़ी….

दरअसल 63 वर्षीय पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में ‘द ओवरलैप क्रिकेट’ पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और एलेस्टेयर कुक के साथ बातचीत में भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली और महान खिलाड़ियों की सूची साझा की। इस दौरान उन्होंने पांच ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लिया जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया।

शास्त्री से जब पूछा गया कि उनके अनुसार भारत के टॉप 5 सबसे महान क्रिकेटर कौन हैं, तो उन्होंने बिना हिचक सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम लिया।

रोहित शर्मा को किया बाहर

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की इस सूची में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उन्होंने शामिल नहीं किया। रोहित के चाहने वालों को यह फैसला नागवार गुज़रा, खासकर क्योंकि रोहित के नाम तीन दोहरे शतक, कई टी20 शतक और 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन दर्ज है।

हालांकि, शास्त्री ने जिन पांच खिलाड़ियों को चुना, वे सभी अपने समय में भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा बदल चुके हैं। ऐसे में यह सूची उनके योगदान को दर्शाने वाली एक व्यक्तिगत राय मानी जा सकती है।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे रिएक्ट

सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की यह लिस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स अब इसपर रिएक्ट कर रहे है। फैन्स के बीच एक नई बहस छिड़ गई। एक तरफ रोहित शर्मा के समर्थकों ने जहां इस सूची को अधूरी बताया, वहीं दूसरी तरफ कुछ ने शास्त्री की निष्पक्षता की तारीफ की।

0/Post a Comment/Comments