England Women vs India Women, 1st ODI Highlights: दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) औऱ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (16 जुलाई) को साउथेम्पटन में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जिसमें सोफिया डंकले ने 92 गेंदों मे 83 रन, डेविडसन रिचर्ड्स ने 73 गेंदों में 53 रन बनाए।इसके अलावा कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने 41 रन और एम्मा लैम्ब ने 41 रन की पारी खेली।
भारत के लिए स्नेह राणा और क्राति गौड़ ने 2-2 विकेट, अमनजोत कौर औऱ श्री चरणी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच रहीं दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 54 गेंदों में 48 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 36 रन, दीप्ति शर्मा ने 28 रन और हरलीन देओल ने 27 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए चार्लोट डीन ने 2 विकेट, लॉरेन बेल, लॉरेन फिलर और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
सीरीज का दूसरा वनडे 19 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें