महेदी हसन ने रचा इतिहास, 4 विकेट झटककर श्रीलंका के खिलाफ बनाया बांग्लादेश का बेस्ट T20 बॉलिंग फिगर

 


Mahedi Hasan Record: कोलंबो में खेले जा रहे निर्णायक टी20 मैच में महेदी हसन ने गेंद से कमाल कर दिया। शुरुआती ओवरों में स्पिन अटैक लाने का लिटन दास (Litton Das) का फैसला एकदम सही साबित हुआ, क्योंकि महेदी हसन ने 4 विकेट झटककर श्रीलंका की बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी। इसी के साथ उन्होंने T20I में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से बेस्ट बॉलिंग फिगर भी बना डाली।

तीन मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला, विरोधी टीम अपने घर में, और दबाव का माहौल ऐसे में महेदी हसन(Mahedi Hasan) श्रीलंकाई बल्लेबजों के लिए कहर बनकर उतरे। बुधवार (16 जुलाई) कोलंबो में खेले जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में महेदी हसन ने 4 विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, लेकिन असली कहर तो तब टूटा जब लिटन दास (Litton Das) ने महेदी हसन को जल्दी बॉलिंग पर लगाया। इस ऑफ स्पिनर ने आते ही कुसाल परेरा( Kusal Perera) को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया। इसके बाद दिनेश चांदीमल(Dinesh Chandimal) और चरिता असलंका (Charith Asalanka) जैसे अहम बल्लेबाज़ों को भी उन्होंने सस्ते में निपटा दिया।

लेकिन सबसे अहम विकेट पथुम निसांका(Pathum Nissanka) का था, जो सेट होकर खेल रहे थे। महेदी हसन ने उन्हें भी चतुराई से आउट किया और श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। महेदी हसन ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए, जो श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

श्रीलंका के खिलाफ T20I में बांग्लादेश के टॉप बॉलिंग फिगर्स:

  • महेदी हसन – 4 विकेट देकर 11 रन
  • मुस्ताफिजुर रहमान – 4 विकेट देकर 21 रन
  • रिशाद हसन – 3 विकेट देकर 18 रन
  • शाकिब अल हसन – 3 विकेट देकर 24 रन
  • अल-अमीन हसन – 3 विकेट देकर 34 रन

मैच की बात करें तो श्रीलंका का इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। महेदी हसन ने 4 विकेट झटककर श्रीलंका की बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी। श्रीलंका इस मैच में पथुम निसांका(46 रन) और दासुन शनाका के 25 गेंदों में 35 रनों की बदौलत केवल 132 रन ही बना पाई। यह मैच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला है जोकि बांग्लादेश के पक्ष में जाता दिख रहा है। अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगा।

0/Post a Comment/Comments