इंग्लैंड से जंग के बाद टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका, 2 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

 


Team India: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लग सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। लॉर्ड्स में मिली 22 रन की हार ने भारत की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है।

अब ऐसा माना जा रहा है कि कुछ दिग्गज खिलाड़ी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। तो आइए आपको बताते है कौन है वो 2 खिलाड़ी जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे।

1. रवींद्र जडेजा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है। आपको बता दें, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया है, हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। लेकिन इसी बीच जड्डू को लेकर कयास लगाए जाने लगे है कि इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही वह अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है।

हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही भारतीय ऑलराउंडर जडेजा के भी संन्यास की संभावना व्यक्त की जा रही है।

2. करुण नायर

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में करीब 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर इस दौरे में बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए है। वह लगातार तीन टेस्ट मैच में प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे है। जिसके कारण उनके सिलेक्शन को लेकर अब सवाल उठ रहे है।

ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैच में भी नायर का बल्ला नहीं चलता है, तो उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है, और उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा।

0/Post a Comment/Comments