Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम में युवाओं को मौका देने की परंपरा जारी है और अब इसी कड़ी में एशिया कप 2025 में कुछ नए चेहरे इतिहास रचने को तैयार हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भी टी20 फॉर्मेट में किया जाना है। आपको बता दें, टी20 फॉर्मेट मे भारत के कप्तान सूर्याकुमार यादव है, ऐसे में इस मेगा इवेंट में भी वही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसे हैं जो एशिया कप 2025 में अपना डेब्यू कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते है कौन है ये 3 खिलाड़ी…..
1. प्रभसिमरन सिंह
1.IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन के दम पर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह अब एशिया कप 2025 में भारत के लिए डेब्यू करने के बेहद करीब हैं। प्रभसीमरण सिंह ने Punjab Kings की ओर से खेलते हुए IPL 2025 में धुआंधार प्रदर्शन किया। उन्होंने: 549 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 160 का रहा। उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं है।
उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया है कि उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जाए। खासकर T20 फॉर्मेट के लिए प्रभसीमरण का बैटिंग अप्रोच काफी उपयुक्त माना जा रहा है। ऐसे में उन्हे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने का मौका मिल सकता है।
2. अभिमन्यु ईश्वरन
इस लिस्ट में दूसरा नाम सलामी विस्फोटक बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस साल होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें, अभिमन्यु को अबतक भारतीय टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
हालांकि टीम में वह बैकअप ओपनर के तौर पर मौजूद है। साथ ही वे इंडिया ए की टीम का हिस्सा भी है जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 में ईश्वरन को टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
3. वैभव सूर्यवंशी
बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाले वैभव ने क्रिकेट की दुनिया में तब तहलका मचाया, जब उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में ही छक्का जड़ा और फिर कुछ ही मैचों में 38 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेलकर आईपीएल इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों के बीच सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बना डाला। अब ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उन्हें सूर्या की कप्तानी में टी20 टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
एक टिप्पणी भेजें