BAN vs PAK T20 Series: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में श्रीलंका को उन्हीं की ज़मीन पर हराकर आई बांग्लादेश टीम के आत्मविश्वास का असर इस स्क्वॉड में साफ दिखता है। लिटन दास की कप्तानी में एक बार फिर टीम को उसी मजबूत कोर के साथ मैदान में उतारा जाएगा। अब सभी की नजरें इस रोमांचक टक्कर पर टिकी हैं, जो ढाका में खेली जाएगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार, 17 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि स्क्वाड में एक भी बदलाव नहीं किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज़ में जो खिलाड़ी खेले थे, वही टीम अब पाकिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेगी।
गौरतलब है बांग्लादेश की टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज़ हार चुकी थी, ऐसे में टी20 फॉर्मेट में ही उनकी उम्मीदें बची थीं। पल्लेकेले में आखिरी वनडे मुकाबले में मिली 99 रनों की बड़ी जीत ने उस उम्मीद को एक नई ऊर्जा दी। इसके बाद कप्तान लिटन दास ने खुद मोर्चा संभालते हुए डांबुला में दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत दिलाई। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भी बांग्लादेश ने बाज़ी मारी, जहां महेदी हसन की 4 विकेट और तंजीद हसन की 73 रन की पारी ने टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कराई। अब बांग्लादेश जीत के सिलसिले को यूं ही बरकरार रखकर पाकिस्तान पर भी अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी
एक टिप्पणी भेजें