इंग्लैंड का 12वां खिलाड़ी! प्लेइंग XI का नहीं था हिस्सा, जिसने तोड़ दिया भारत का लॉर्ड्स टेस्ट जीतने का सपना


IND vs ENG Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया। जिसको इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता। इस बीच इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी ने टीम इंडिया की जीत का सपना चकनाचूर कर दिया।

IND vs ENG Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन जब टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा तो भारतीय फैंस ने सारी उम्मीदें ही खो दी। एक ओर से रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाले रखा था लेकिन दूसरी ओर से विकेट पर विकेट गिरे जा रहे थे। भारत का 8वां विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आते हैं जसप्रीत बुमराह।

बुमराह ने जडेजा के साथ मिलकर 100 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। एक वक्त को हालात ये हो गए थे इंग्लैंड के गेंदबाज जडेजा और बुमराह के सामने हार मान रहे थे। लेकिन उसी वक्त इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी ने बुमराह का कैच पकड़कर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीदों को एक और झटका दे दिया।

इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी ने पलटा खेल

ये घटना 62वें ओवर की रही, जब जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स की शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद मीडऑन में खड़े फील्डर सैम कुक के हाथ में जा गिरी और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ लिया। अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक से इंग्लैंड की टीम में ये 12वां खिलाड़ी सैम कुक कहां से शामिल हो गया? जबकि इनका नाम तो इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में भी नहीं था।

शोएब बशीर की जगह आए सैम कुक

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि 60वें ओवर के खत्म होने के बाद शोएब बशीर को चोट के चलते मैदान से बाहर कर दिया गया। जिनकी जगह फील्डिंग के लिए मैदान पर सैम कुक को उतारा गया। सैम कुक ने अपनी टीम के लिए कमाल की फील्डिंग करते हुए भारतीय उम्मीदों को उस वक्त करारा झटका लगा जब भारतीय फैंस को ये लगने लगा था बुमराह और जडेजा की जोड़ी मिलकर टीम इंडिया की नैया पार लगा सकती है।

बुमराह ने दिखाया दम

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रन भले ही 5 बनाए हो पर उन्होंने जडेजा का पिच पर जो साथ दिया उससे भारतीय फैंस और टीम इंडिया को काफी सहारा मिला। बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए। वे मैदान पर लगभग 100 मिनट तक जमकर खेलते रहे। एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारत को लॉर्ड्स में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है।

0/Post a Comment/Comments