Mitchell Starc Video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) छोड़कर वापस स्वदेश लौट गए हैं। गौरतलब है कि इसी बीच मिचेल स्टार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो एक इंडियन फैंस से चिढ़ते हुए उसे दूर होने को कहते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये वीडियो एक एयरपोर्ट का है जहां मिचेल स्टार्क को एक इंडियन फैन नोटिस कर लेता है और फिर उनकी रिकॉर्डिंग करते हुए उनसे हेलो कहता है। यहां पर ही मिचेल स्टार्क अजीबोगरीब तरीके से रिएक्ट करते हैं और अपने हाथों से इशारा करने के साथ-साथ फैन से 'Go Away' यानी दूर हो जाओ कहते नज़र आते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए हैं जिसमें से एक मिचेल स्टार्क के पक्ष में और दूसरा विपक्ष में बात रख रहा है। बता दें कि जो फैंस स्टार्क के पक्ष में हैं, उनका मानना है कि भारत में फैंस खिलाड़ियों को पर्सनल स्पेस नहीं देते जिस वज़ह से क्रिकेटर्स का ऐसा रिएक्शन सामने आता है। वहीं दूसरे पक्ष का मानना है कि मिचेल स्टार्क को अपने फैंस का सम्मान करना चाहिए।
फिलहाल ये जान लीजिए कि IPL 2025 से मिचेल स्टार्क का बाहर हो जाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ने ही टूर्नामेंट में DC के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। मिचेल स्टार्क ने DC के लिए 11 मैच की 10 इनिंग में 14 विकेट हासिल किए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मिचेल स्टार्क के टूर्नामेंट से जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं।Go away😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 15, 2025
pic.twitter.com/hqkyHzCEg4
एक टिप्पणी भेजें