VIDEO: कार में डेंट देख भड़के रोहित शर्मा – 'ये क्या है?', छोटे भाई से हुई मज़ेदार नोकझोंक

 


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का नाम रखे जाने के बाद एक मज़ेदार वाकया सामने आया। समारोह के बाद वायरल हुए वीडियो में रोहित अपने छोटे भाई से कार में डेंट को लेकर नाराज़ होते दिखे। भाई से उनकी बातचीत ने सोशल मीडिया पर फैंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।

शनिवार 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक खास पल देखा गया जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रोहित शर्मा के नाम पर "रोहित शर्मा स्टैंड" का उद्घाटन किया। इस मौके पर रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे, उनके माता-पिता, पत्नी रितिका और छोटे भाई विशाल शर्मा भी इस समारोह का हिस्सा बने।

जहां एक ओर यह दिन रोहित के लिए बेहद खास रहा, वहीं दूसरी ओर एक हल्का-फुल्का पारिवारिक मोमेंट भी कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा गया कि रोहित शर्मा अपनी कार में लगे एक डेंट को देखकर नाराज़ हो जाते हैं। वह अपने छोटे भाई विशाल से पूछते हैं – "ये क्या है?" विशाल पहले तो थोड़ा घबरा जाते हैं और जवाब देते हैं – "रिवर्स।" इस पर रोहित तुरंत पूछते हैं – "किसका? तेरे से?"

भाईयों की इस नोकझोंक को देख फैंस को ‘बड़ा भाई वाइब’ मिल गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को खूब शेयर किया और मज़ेदार रिएक्शन दिए। वहीं समारोह में रोहित शर्मा ने कहा, “बचपन से यहां खेलने का सपना देखा था, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मेरे नाम पर स्टैंड होगा।” उन्होंने MCA और अपने परिवार का आभार जताया और कहा कि जब 21 मई को वो इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे, तो यह उनके लिए और भी खास पल होगा।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इससे पहले वह टी20 क्रिकेट से भी विदा ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे पर फोकस कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments