आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जबरदस्त शुरुआत की है और अपने पहले दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। हालांकि, टीम के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। सहवाग ने विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम को 'गरीब' (poor) कहकर तंज कसा, जिससे RCB के फैंस खासे नाराज दिख रहे हैं।
क्रिकबज के एक शो में बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया लहजे में कहा कि RCB जैसी 'गरीब' टीमों को भी अंकतालिका में ऊपर रहने का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कभी आईपीएल ट्रॉफी का स्वाद नहीं चखा। उन्होंने कहा, "गरीबों को भी तो रहने दो ऊपर, फोटो ले लें थोड़ी देर। पता नहीं कितनी देर गरीब लोग ऊपर रहेंगे।"
सहवाग का इशारा उन टीमों की ओर था, जिन्होंने अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। उन्होंने आगे सफाई देते हुए कहा, "मैं पैसों की बात नहीं कर रहा। सभी टीमें आर्थिक रूप से मजबूत हैं। हर फ्रेंचाइज़ी हर सीजन में 400-500 करोड़ कमाती है। लेकिन जिनके पास एक भी ट्रॉफी नहीं है, मैं उन्हें 'गरीब' कह रहा हूं।"
आपको बता दें सहवाग खुद भी अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन उनकी टीमें कभी खिताब नहीं जीत पाईं। ऐसे में उनके दिए गए 'गरीब' वाले तर्क के दायरे में ये तथ्य भी आते हैं।Virendra Sehwag trolled both Kohli and RCB at the same time😹😭🤣
— Gillfied⁷ (@Gill_Iss) March 31, 2025
pic.twitter.com/Z7lfkbHdbP
आईपीएल इतिहास में कुछ ही टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अब तक खिताब नहीं जीता। इसमें RCB के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी, इसलिए उनके पास अभी ज्यादा मौके नहीं आए।
RCB ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अंकतालिका में टॉप पर है। अगर टीम इसी लय को बरकरार रखती है, तो शायद इस बार वे सहवाग के 'गरीब' वाले कमेंट का जवाब ट्रॉफी से दे सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें