पहलगाम हमले के बाद इस बड़े टूर्नामेंट पर लगाई गई रोक, Pakistan को लगा करारा झटका

 


पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकतों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच कभी रिश्ते ठीक नहीं हो सकते हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसके बाद से पूरा भारत सहमा हुआ है। कुल 26 लोगों ने इस हमले में अपनी जान गवांई है। इसके बाद हर किसी के अंदर पाकिस्तान को लेकर जमकर आक्रोश नजर आ रहा है।

यही वजह है कि इस पूरे मामले के बाद अब भारत सरकार या फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक के बाद एक बड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है जिसका असर क्रिकेट के क्षेत्र में भी अब साफ दिख रहा है। भारत में खेले जाने वाले आईपीएल के बीच पाकिस्तान को भारत ने जोरदार झटका दिया है।

Pakistan: इस बड़े टूर्नामेंट पर लगी रोक

आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसके बाद साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को अनिश्चितकाल समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल इस टूर्नामेंट का आयोजन जून में होना था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए भूटान के खिलाड़ी पहले ही रांची पहुंच चुके थे और उनके द्वारा ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई थी।

हालांकि अब भारत सरकार ने किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को जब से वीजा देने से मना कर दिया तो यह स्पष्ट है कि पाकिस्तानी (Pakistan) खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी होने के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। पिछले साल अक्टूबर में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन होना था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले ही इवेंट को पोस्टपोन करना पड़ा और एक बार फिर से इस इवेंट पर खतरा मंडरा आने लगा है। हो सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan) की एंट्री पर बैन भी लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान को लगा करारा झटका

पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत आने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से लगाए गए सभी वीजा को कैंसिल कर दिया गया है, उसके लिए अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दरअसल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 43 एथलीट के नाम भेजे गए थे, जिसमें जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का नाम भी शामिल था, लेकिन अब जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है वैसे में किसी भी तरह से स्थिति पाकिस्तान के पक्ष में नहीं दिख रही है।

पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 पर्यटकों को बिना किसी गलती के मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं 17 लोग ऐसे हैं जो अभी भी मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे है। इस पूरी घटना के बाद भारत के हर नागरिक के बीच पाकिस्तान को लेकर आक्रोश का माहौल है। माना जा रहा है कि अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हर तरफ से एंट्री बंद होने वाली है जिनके ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है।

0/Post a Comment/Comments