आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम इस समय आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में 7वें स्थान पर है, अगर टीम को 1 और मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी तो फिर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी कम होती जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी नजर आ रही है.
अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्काउटिंग मेंबर ने चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर गंभीर आरोप लगाया है. टीम के एक सदस्य के अनुसार उन्होंने जिन युवा खिलाड़ियों को खरीदने का सुझाव फ्रेंचाइजी को दिया था उन्होंने उन्हें नही खरीदा.
5 बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर स्काउटिंग मेंबर ने गंभीर आरोप लगाया है. चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल के पहले सीजन से ही रणनीति रही है कि फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बजाय अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देती है. चेन्नई सुपर किंग्स को इसीलिए आईपीएल में बुढो की टीम कहकर चिढ़ाया जाता है.
अब चेन्नई सुपर किंग्स के स्काउटिंग मेंबर के एक सदस्य ने CSK की टीम पर गंभीर आरोप लगाया है और इस दौरान उन्होंने कुछ पैनलिस्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि “प्रियांश आर्य, विपराज निगम, अनिकेत वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के नाम चेन्नई को सुझाए थे, लेकिन फ्रेंचाइज ने उन नामों को खारिज कर दिया.”
उन्होंने इस दौरान आगे कहा कि “मैं एक टैलेंट स्काउटिंग मेंबर हूं और मैं यूपी और पंजाब लीग के कुछ मैच देखने गया था.वहां से मैंने प्रियांश आर्य, विपराज, स्वास्तिक चिकारा, अनिकेत वर्मा के नामों की सिफारिश की थी. मेरा काम ऑक्शन से पहले सीएसके को नाम देना था.”
युवा खिलाड़ियों की जगह CSK ने इन 4 खिलाड़ियों पर लगाई बोली
चेन्नई सुपर किंग्स जो हेमशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों को अपने टीम में जगह देने पर जोर देती है. इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी युवा खिलाड़ियों के बजाय अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रियांश आर्य, विपराज, स्वास्तिक चिकारा, अनिकेत वर्मा को खरीदने के बजाय रविचंद्रन अश्विन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा और सैम करन को मोटी रकम खर्च करके खरीदा.
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को शिकस्त दी, लेकिन उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के सामने उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है और फ्रेंचाइजी अब आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 7 पर है.
एक टिप्पणी भेजें