चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए गौतम गंभीर ने दी अपने चेले की कुर्बानी! खिताबी मुकाबले की प्लेइंग XI से किया बाहर

 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. अभी तक टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है, जो फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलती नजर आएगी.

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, लेकिन फाइनल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल टीम इंडिया की मैनेजमेंट द्वारा फाइनल की प्लेइंग 11 में कुछ खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

गंभीर को देनी पड़ेगी अपने चेले की कुर्बानी

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में वरुण चक्रवर्ती को लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है. यही वजह है कि वह कोच गौतम गंभीर के काफी ज्यादा फेवरेट है, लेकिन फाइनल मुकाबले में ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर को अपने इस फेवरेट खिलाड़ी की कुर्बानी देनी पड़ेगी. फाइनल में दुबई के मैदान पर इस खिलाड़ी की जगह एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा, जो अभी तक इसका इंतजार कर रहे थे.

वाशिंगटन सुंदर की होगी टीम में एंट्री

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम में कई लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज मौजूद हैं और वाशिंगटन सुंदर एक दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज है, जिस वजह से वह काफी कारगर साबित हो सकते हैं. अगर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो यह भारत के लिए फायदे की बात होगी. आपको बता दें कि 25 वर्षीय सुंदर ने अभी तक कुल 23 वनडे मैच में 20 परियों के दौरान 24 विकेट लिए हैं जिनकी इकोनॉमी 4.84 की रही है.

जाने कैसी रहेगी फाइनल में दुबई की पिच

भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई मे हीं खेले हैं और सभी मैच में जीत हासिल की है. अभी तक दुबई की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो रही है, जिस पर स्पिनर्स हावी रहेंगे. दूसरी तरफ यहां बल्लेबाजों को शॉर्ट खेलने में दिक्कत महसूस होती है. कोई बल्लेबाज़ अगर यहां कुछ देर टिक जाता है, तो वह बड़े शॉट खेल सकता है. इस टूर्नामेंट में दुबई की पिच ने बल्लेबाजों की काफी परीक्षा ली है, लेकिन फिर भी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि दुबई की पिच कैसी हरकत करेगी.

फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. फाइनल के लिए अभी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है.

0/Post a Comment/Comments