ग्लेन फिलिप्स का सुपरमैन अवतार! हवा में उड़कर ऐसा कैच लपका कि विराट कोहली भी रह गए दंग – देखें VIDEO

 


Glenn Phillips Catch Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। विराट का विकेट मैट हेनरी (Matt Henry) ने चटकाया जिनकी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने हवा में उड़कर एक गज़ब कैच पकड़ा। फिलिप्स का ये कैच देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से लेकर दर्शक तक सभी दंग रह गए।

विराट कोहली भी रह गए हैरान, ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा था सुपरमैन कैच

ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। मैदान पर विराट कोहली और श्रेयर अय्यर की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ से मैट हेनरी गेंदबाज़ी करने आए थे। यहां मैट हेनरी ने अपने ओवर की चौथी बॉल गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली, जिस पर विराट ने बैट घुमाते हुए तेज शॉट खेल दिया।

विराट के बैट से बॉल टकराने के बाद गोली की रफ्तार से बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई जहां न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स तैनात थे। इसके बाद होना क्या था, ग्लेन फिलिप्स हवा में उड़ते हुए नज़र आए और उन्होंने अपनी दाईं और डाइव लगाते हुए हवा में ही एक हाथ से कैच को लपक लिया। ग्लेन फिलिप्स का ये कैच इतना कमाल था कि विराट कोहली से लेकर मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के चेहरे तक का रंग तक उड़ गया। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

रोहित और गिल भी हुए फ्लॉप

आपको बता दें कि दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी। गौरतलब है कि भारतीय टीम अपने तीन विकेट गंवा चुकी है। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली (11) के अलावा, रोहित शर्मा (15) और शुभमन गिल (2) भी सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गया है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

0/Post a Comment/Comments