VIDEO: 'तू निकल यहां से', रोहित शर्मा ने लाइव कैमरे पर लगाई दिनेश कार्तिक की क्लास

 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेशक चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में मैच जीतने में सफल रहे हैं लेकिन टॉस के दौरान उनकी बदकिस्मती का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में लगातार 10वीं बार वनडे में टॉस हार गए। ये सिलसिला अहमदाबाद में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ और तब से ये जारी है।

दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में रोहित से ये उम्मीद थी कि वो टॉस जीतेंगे लेकिन वो एक बार फिर टॉस हार गए। हालांकि, टॉस के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉस हारने के बाद रोहित की प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है।

इस दौरान रोहित से थोड़ा दूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक भी खड़े थे और टॉस हारने के बाद रोहित दिनेश कार्तिक को डांट लगाते हुए दिखे। उन्हें ऑन कैमरा ये कहते हुए सुना गया कि तू निकल। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम में डेरिल मिचेल की वापसी हुई है औऱ डेवोन कॉनवे बाहर गए हैं। वहीं भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। हर्षित राणा को आराम दिया गया है और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

0/Post a Comment/Comments