हार्ट अटैक से जूझ रहे Tamim Iqbal, ढाका के अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है ताजा हाल!

Tamim Iqbal Heart Attack - बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ा झटका!

Tamim Iqbal को मैच के दौरान हार्ट अटैक, ICU में भर्ती!

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को सोमवार (24 मार्च) को ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के दौरान हार्ट अटैक आ गया। 36 वर्षीय तमीम को तुरंत ढाका के सावर स्थित फाजिलतुन्नेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

मैच के दौरान अचानक बिगड़ी तबियत

तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेल रहे थे। टॉस के तुरंत बाद उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर फील्ड में ही इलाज किया गया।

डॉक्टरों का बयान:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चीफ फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा,
"शुरुआती जांच में हार्ट की समस्या पाई गई है। यह हम सभी के लिए कठिन समय है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और मेडिकल टीम हरसंभव प्रयास कर रही है।"

Tamim Iqbal का क्रिकेट करियर:

तमीम इकबाल ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उनके नाम बांग्लादेश के लिए खेले गए कुल आंकड़े हैं:

  • टेस्ट: 70 मैच, 5134 रन
  • वनडे: 243 मैच, 8357 रन
  • टी20 इंटरनेशनल: 78 मैच, 1758 रन

फैंस की दुआएं:

तमीम इकबाल की हालत पर फैंस ने चिंता जताई है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस घटना ने पूरे बांग्लादेश क्रिकेट को झकझोर कर रख दिया है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे जरूर शेयर करें और तमीम इकबाल के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें!

0/Post a Comment/Comments