IPL 2025 RCB vs CSK Match Highlights: 17 साल बाद चेपॉक में बेंगलुरु की शानदार जीत CSK को 50 रनों से हराया

RCB vs CSK IPL 2025 मैच हाइलाइट्स | बेंगलुरु ने चेन्नई को 50 रनों से हराया

RCB ने 17 साल बाद चेपॉक में CSK को हराया, 50 रन से बड़ी जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के 8वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से हरा दिया। यह जीत RCB के लिए ऐतिहासिक रही क्योंकि उन्होंने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद चेपॉक स्टेडियम में CSK को शिकस्त दी। कप्तान रजत पाटीदार की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

RCB की जीत में पाटीदार और गेंदबाजों का जलवा

  • रजत पाटीदार (कप्तान, RCB) – 51 रन (32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के)

  • जोश हेजलवुड – 4 ओवर में 3 विकेट

  • यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन – 2-2 विकेट

चेपॉक में RCB की सिर्फ दूसरी जीत

  • चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में RCB की दूसरी जीत

  • पहली जीत IPL 2008 में दर्ज की थी

  • चेपॉक में RCB vs CSK के कुल 10 मुकाबलों में CSK ने 8 बार बाजी मारी, जबकि RCB सिर्फ 2 बार जीता

चेन्नई ने टॉस जीतकर किया गलत फैसला

CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए भारी साबित हुआ

  • RCB ने 20 ओवर में 196/7 रन बनाए

रन चेज में फ्लॉप हुई CSK

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना सकी।

  • रचिन रवींद्र – 41 रन (31 गेंद, 5 चौके)

  • रवींद्र जडेजा – 25 रन (2 चौके, 1 छक्का)

  • एमएस धोनी – 30* रन (16 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के)

धोनी ने आखिर में तेजी से रन बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस जीत के साथ RCB ने IPL 2025 में जोरदार वापसी की, जबकि CSK को अपने घरेलू मैदान पर हार झेलनी पड़ी।

0/Post a Comment/Comments