IND vs AUS: रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करने से अंपायर ने रोका, मचा बवाल, हाथ खुलवाकर किये चेक, अंपायर से भिड़े रोहित-विराट

 


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच कांटे की टक्कर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम यह टॉस हार गयी. वही उन्होंने लगातार 14 टॉस वनडे मैच में हार चुके है उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया.

वही ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. वही भारतीय टीम के लिए यह एक चुनौती भरा स्कोर है . दुबई के मैदान में इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा स्कोर है. भारतीय टीम के तरफ से मोहम्मद शमी ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए.

रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी करने से अंपायर ने रोका

रविंद्र जडेजा जड्डू के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. जडेजा मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिस को पवेलियन की राह दिखा चुके . जडेजा ने अपने लय में गेंदबाजी कर रहे थे. वह पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजो को आये तभी अंपायर ने उनको गेंदबाजी करने से रोका और हाथ चेक करने लगे. अंपायर और जडेजा के बीच लंबी बातचीत को देखकर कोहली-रोहित भी उसमें कूद पड़े. और उन्होंने भी अंपायर से बात करने लगे.

दरअसल हुए यह है कि, जडेजा ने अपने बॉलिंग करने वाले हाथ में बैंडेज लपेट रखा था और इस पर अंपायर ने आपत्ति जताई. जडेजा अंपायर को शुरुआत में काफी देर समझाते हुए नजर आए. भारतीय गेंदबाज ने बैंडेज तो लगा रखा था, लेकिन वो बैंडेज उनकी उंगलियों पर नहीं था बल्कि हथेली पर लगी हुई थी. यही बात शायद जड्डू समझाने की कोशिश कर रहे थे. विराट-रोहित ने भी बात कर मानाने की कोशिश की लेकिन अंततः उनको बैंडेज निकालना पड़ा

यहाँ देखे विडियो 

दुबई के मैदान में जडेजा चमके

रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलफ बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 8 ओवर फेंके ज्सिके बाद 2 विकेट चटकाने में भी सफल रहे. भारतीय टीम के सामने अब 264 रन का लक्ष्य है रोहित के उओअर बेहतरीन शुरुआत देने की जिम्मेदारी है.

0/Post a Comment/Comments