भारतीय टीम (Team India) ने जिस तरह का शानदार प्रदर्शन पुरे टूर्नामेंट में किया है वो काफी लाजवाब रहा है. भारतीय टीम ने फाइनल मैच को अपने नाम किया इसी के साथ भारतीय टीम पर करोड़ो की बारिश हुई है.
ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: भारत और न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बारिश
भारतीय टीम ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया है. आईसीसी ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी (ICC Champions Trophy 2025 Prize Money) बढ़ा दी थी. ऐसे में जब आज भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, तो भारतीय टीम को बतौर ईनामी राशि 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम राशि आईसीसी की तरफ से मिली है.
वहीं उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम पर हारने के बाद भी पैसों की बारिश हुई है. न्यूजीलैंड की टीम को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये दिए गये हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों पर आईसीसी ने जमकर पैसे खर्च किए हैं.
ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी हुई मालामाल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025 Prize Money) सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने भी जगह बनाई थी. जहां ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने 4 विकेट से शिकस्त देकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया.
हालांकि इन दोनों टीमों पर भी पैसों की बारिश हुई है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था ऐसे में आईसीसी की तरफ से उन्हें 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर करीब 4.8 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली बाकी 4 टीमों को भी पैसे मिले हैं.
जहां 5वें और 6वें नंबर पर रहने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम को तीन-तीन करोड़ रूपये दिए गये हैं. वहीं सातवें व आठवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम को एक-एक करोड़ रूपये आईसीसी की तरफ से सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए गये हैं.
एक टिप्पणी भेजें