ICC Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका! सेमीफाइनल मैच से पहले ये घातक खिलाड़ी हुआ INJURED

 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपना टिकट पक्का कर लिया है। बीते शुक्रवार, 28 फरवरी को उन्होंने अफगानिस्तान के साथ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश बाधित मैच के कारण एक-एक पॉइंट शेयर किया जिसके साथ ही वो ग्रुप स्टेज में तीन मैचों में 4 अंक हासिल करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। हालांकि इसी बीच उनकी टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) सेमीफाइनल मैच से पहले बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। आपको बता दें कि मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए पिंडली में चोट लगी जिसके बाद वो संघर्ष करते दिखे। ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ ने खुद उनकी इंजरी पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा, 'मैथ्यू शॉर्ट थोड़ा संघर्ष कर रहे थे। वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे। उन्हें ठीक होने के लिए कुछ दिन बहुत कम हो सकते हैं। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं, जो टीम में आ सकते हैं और ये जॉब कर सकते हैं।'


गौरतलब है कि अगर मैथ्यू शॉर्ट अपनी चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से बाहर होते हैं तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये परेशानी की बड़ी वजह बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में सिर्फ जेक फ्रेजर मैक्गर्क शामिल हैं जो कि बहुत अधिक एक्सपीरियंस नहीं रखते हैं। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया चाहे तो अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर अरोना हार्डी को शामिल कर सकती हैं, लेकिन ऐसे में सेमीफाइनल के बडे़ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ या किसी दूसरे खिलाड़ी को ओपनिंग करनी होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

0/Post a Comment/Comments