CSK: आईपीएल 2025 के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बीच बड़ा ही रोचक मुकाबला खेला गया, जहां लीग के इतिहास की जब दो सफल टीमें एक दूसरे के सामने आई तो गजब का नजारा देखने को मिला. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग के एक खिलाड़ी के ऊपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगना शुरू हो गया है और अभी कहा जा रहा है कि एक बार फिर से सीएसके की टीम को बैन किया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि चेन्नई के गेंदबाज खलील अहमद अपनी जेब से कुछ निकालते हुए दिख रहे हैं. उतनी ही देर में ऋतुराज गायकवाड आ जाते हैं जिसके बाद दोनों कुछ बात करते हैं और फिर गेंद खलील के हाथों में आ जाती है और फिर खलील अहमद बिना कुछ कहे चुपचाप कप्तान को गेंद पकड़ा देते हैं.
यह पहले ओवर का नजारा है जब खलील बोलिंग रनअप मार्क कर रहे थे. इस तरह के नजारे देखने के बाद सोशल मीडिया पर टीम (CSK) के ऊपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा शुरू हो चुका है.
2 साल का लग सकता है बैन
आपको बता दे कि अगर कोई भी गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा जाता है तो फिर उसके खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई होती है. ऐसा करने पर खिलाड़ी या टीम पर एक से दो साल का बैन लगाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस वीडियो की पूरी सच्चाई सामने नहीं आ पाई है कि आधिकारिक रूप से इस वीडियो में जो नजर आ रहा है, पूरा मामला क्या है.
अगर सच में गेंदबाज द्वारा गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है तो फिर यह चेन्नई सुपर किंग के लिए बहुत बड़ी मुसीबत की बात हो सकती है.Khaleel Ahmed was doing something to ball with an unknown object then he gave that object to Ruturaj Gaikwad....
— Thala Freakin Mani 94 (@ThalaFreakMani) March 24, 2025
Is it BALL TEMPERING👀👀
BCCI must investigate it.....#CSKvsMI
Video Credit:- @JioHotstar, @StarSportsIndia & @IPL @imK_Ahmed13 @Ruutu1331 pic.twitter.com/2E5iRsbJwu
पहले भी बैन हो चुकी है CSK
आपको बता दे कि साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे थे जिस वजह से 2016 और 2017 में 2 साल के लिए दोनों टीमों को बैन कर दिया गया था. फिर 2018 में इनकी लीग में वापसी हुई थी.
इस वक्त सोशल मीडिया पर जो चर्चा चल रही है, वह वाकई में अगर सच साबित होता है तो एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ सकती है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें