Champions Trophy 2025: श्रेयस अय्यर ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, MS धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की कर दी बराबरी!

 


India vs New Zealand Champions Trophy 2025: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में शानदार पारी खेली।

अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जड़े, विलियम ओ’रूर्के की गेंद पर विल यंग को कैच थमाकर वह पवेलियन लौटे। 

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। अय्यर वनडे में 63 पारियों के बाद सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अय्यर का इस फॉर्मेट में यह 27वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने इमाम हल हक की बराबरी की। 

29 पचास प्लस स्कोर के साथ हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं। 

बता दें कि वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अपने सबसे ज्यादा रन कीवी टीम के खिलाफ ही बनाए हैं। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार खेले थे और उस मैच में शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमश: 103, 52,62,80,49,33 और 105 रन की पारी खेली थी। 

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सांतवां पचास प्लस स्कोर बनाकर एमएस धोनी की बराबरी की औऱ राहुल द्रविड़ (6) को पीछे छोड़ा। 11 पचास प्लस स्कोर के साथ युवराज सिंह पहले नंबर पर है।

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पहले 3 विकेट सिर्फ 30 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। 

0/Post a Comment/Comments