विराट कोहली कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा? बचपन के कोच का सनसनीखेज दावा – जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला!

 


Virat Kohli: हाल ही में वनडे इंटरनेशनल में अपने 14 हजार रन पूरा करने वाले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली रिकॉर्ड्स का अंबार लगाते जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 51वां शतक भी लगाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 16 साल बिताने के बाद भी दिग्गज बैटर के अंदर रन बनाने की भूख नजर आती है।

विराट (Virat Kohli) की यही खासियत उन्हें दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है। जैसी उनकी फिटनेस है, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जाता है कि वह अगले 3,4 तक भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे सकते हैं। हाल ही में कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनके रिटायरमेंट के प्लान पर बड़ा खुलासा किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Virat Kohli के रिटायरमेंट पर बोले उनके बचपन के कोच

साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को मॉर्डन डे क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। दिल्ली के इस खिलाड़ी ने वनडे, टेस्ट व टी20 तीनों फॉर्मैट में अपना लोहा मनवाया। सचिन तेंदुलकर को अपना गुरु मानने वाले कोहली के शानदार आंकड़े इसकी गवाही देते हैं।

अब तक 123 टेस्ट, 299 वनडे व 125 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कोहली के नाम कुल मिलाकर 25 हजार से ज्यादा रन दर्ज है। टेस्ट में दाएं हाथ के बैटर ने 46.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक व 31 अर्धशतक शामिल है। वहीं वनडे में विराट के खाते में 58.20 की औसत के साथ 14085 रन दर्ज है।

50 ओवर फॉर्मैट में 36 वर्षीय क्रिकेटर ने 51 शतक व 73 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके कोहली ने 20 ओवर फॉर्मैट में 48.69 की औसत से 4188 रन ठोके हैं। इसमें एक शतक व 38 अर्धशतक दर्ज है। तीनों फॉर्मैट को मिलाकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुल 82 सेंचुरी जड़ी है।

जिस निरंतरता से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा संभव है कि वह आने वाले 2,3 सालों में सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। हाल ही में उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि विराट अगले 4 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हैं।

0/Post a Comment/Comments