"रणजी ट्रॉफी में पैसों की बारिश! चैंपियन विदर्भ को मिले करोड़ों, फाइनल हारकर भी मालामाल हुआ केरल!"

 


Ranji Trophy 2024-25 Prize Money VIDAR vs KER: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मैच 26 फरवरी से 2 मार्च तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। यह मैच विदर्भ और केरल के बीच खेला गया। ड्रॉ के बाद पहली पारी के स्कोर के आधार पर विदर्भ को रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का चैंपियन घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही विदर्भ के पास अब Ranji Trophy के तीन खिताब हो गए हैं।

विदर्भ की जीत में करुण नायर और दानिश मालेवार की शानदार पारियों का अहम योगदान रहा। इस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट में जश्न का माहौल है। इसके साथ ही विदर्भ और केरल पर खूब पैसा बरसा है। यहां जानें रणजी ट्रॉफी के विनर और रनरअप को कितनी प्राइज मनी मिली।

Ranji Trophy के विनर और रनरअप को कितनी मिली प्राइज मनी?

इस बार Ranji Trophy के विनर को मिलने वाली इनामी राशि में बड़ा इजाफा किया गया। बीसीसीआई द्वारा 2023 में की गई घोषणा के अनुसार, रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को ₹5 करोड़ का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं, फाइनल में हारने वाली केरल टीम को भी ₹3 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी।

टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर्स

Ranji Trophy 2024-25 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में दानिश मालेवार ने 226 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। हर्ष दुबे को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब दिया गया। उन्होंने 19 पारियों में 16.98 की औसत से 69 विकेट लिए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन विदर्भ के यश राठौड़ ने बनाए। उन्होंने 18 पारियों में 53.33 की औसत से 960 रन बनाए।

विदर्भ बनाम केरल प्लेइंग इलेवन

  • विदर्भ प्लेइंग इलेवन: ध्रुव शौरी, पार्थ रेखाडे, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षय कर्णेवार, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर
  • केरल प्लेइंग इलेवन: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), सलमान निज़ार, अहमद इमरान, ईडन एप्पल टॉम, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल

0/Post a Comment/Comments