विराट कोहली ने की 'वंतारा' की तारीफ, अनंत अंबानी की पहल को बताया शानदार

 


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। खासकर, जानवरों के प्रति क्रूरता के खिलाफ और पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में कोहली कई बार खुलकर सामने आए हैं। इस बार उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर 'वंतारा' (Vantara) की तारीफ की है।

मोदी भी कर चुके हैं दौरा
गुजरात के जामनगर में बने इस वन्यजीव बचाव केंद्र 'वंतारा' का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया था। पीएम मोदी ने यहां शेर, तेंदुए के शावकों और अन्य जानवरों से मुलाकात की और इस पहल की सराहना की। अब विराट कोहली ने भी इस शानदार इनिशिएटिव के लिए अनंत अंबानी और उनकी टीम को बधाई दी है।

क्या है 'वंतारा'?
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित 'वंतारा' दुनिया के सबसे बड़े वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर्स में से एक है। यहां अलग-अलग देशों से बचाए गए जंगली जानवरों को प्राकृतिक माहौल में रखा जाता है और उनकी देखभाल की जाती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत
इसी बीच विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर भी अपना जलवा बिखेरा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में कोहली ने 84 रनों की अहम पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन योगदान दिया। गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोक दिया था।

0/Post a Comment/Comments