Rohit Sharma reveals his thought of dream team: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन इस बार के टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है। हालांकि, जब इसके लिए टीम बनाई गई थी तो कुछ चीजों को लेकर काफी बातचीत भी हुई थी। अब रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बताया है कि उन्हें अपनी टीम में क्या चाहिए था। रोहित ने यह भी कहा कि उनकी ड्रीम टीम बनाने के लिए उन लोगों को काफी बातचीत भी करनी पड़ी थी। मैच समाप्त होने के बाद रोहित ने कहा, मैं अपनी टीम में छह गेंदबाजी ऑप्शन जरूर चाहता था और इस समय मैं यह भी चाहता था कि हमारी बल्लेबाजी भी आठ नंबर तक रहे। यह थोड़ा चैलेंजिंग भी था। जब हम अपने स्क्वाड को बना रहे थे तो हमने इस बारे में काफी चर्चा की थी कि हम किस तरह से छह गेंदबाजी ऑप्शन रखते हुए अपने बल्लेबाजी की गहराई को भी बढ़ा सकते हैं। टीम में मौजूद खिलाड़ियों को पता है कि उनसे टीम को क्या जरूरत है।
भारतीय टीम पिछले दो मैचों से चार स्पिन ऑप्शन के साथ उतर रही है। इनमें से दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं और दो ऐसे ऑलराउंडर है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन हैं। अक्षर पटेल को लगातार पांच नंबर पर प्रमोट किया जा रहा है और बल्ले से अच्छे योगदान के साथ वह इस फैसले को सही भी साबित कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करते हुए भारतीय टीम ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज को बेंच पर बैठाने के लिए मजबूर है। हालांकि अक्षर और जडेजा दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके भारत ने अपनी बल्लेबाजी को आठ नंबर तक कर लिया है।
स्पिन गेंदबाजों के साथ आक्रमण करना रोहित की पुरानी रणनीति रही है। 2024 में जब भारत ने टी-20 विश्व कप जीता था तब भी रोहित ने स्पिनर्स के साथ ही आक्रमण किया था। उस टीम में भी रोहित अतिरिक्त स्पिनर लेकर गए थे और उन्हें इसका फायदा ट्रॉफी के रूप में मिला था।
एक टिप्पणी भेजें