ऋषभ पंत खेल जगत के उस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, जिसमें परचहम लहराने वाले सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय

 


Rishabh Pant Nominated For Laureus World Comeback Of The Year Award: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। केएल राहुल टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। अब बेंच गर्म करने वाले ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि उन्हें खेल जगत के प्रतिष्ठित अवॉर्ड 'लॉरियस वर्ल्ड अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट किया गया है।

खेल जगत के इस मशहूर और प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीतने वाले सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय स्पोर्ट्स पर्सन हैं। अब Rishabh Pant इस अवॉर्ड को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं। लॉरियस वर्ल्ड अवॉर्ड को कई कैटेगरी में दिया जाता है।

Rishabh Pant 'कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड ' कैटेगरी हुए नॉमिनेट

पंत को लॉरियस वर्ल्ड अवॉर्ड में 'कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। इस कैटेगरी में पंत के अलावा कई और दिग्गजों को भी नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि दिसंबर, 2022 में पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद पंत ने करीब 15 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद 2024 में शानदार कमबैक किया था। पंत 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विनिंग टीम का हिस्सा भी रहे थे।

कब होगा अवॉर्ड?

बताते चलें कि लॉरियस वर्ल्ड अवॉर्ड की इस बार 25वीं वर्षगांठ होगी, जो 21 अप्रैल को मैड्रिड में मनाई जाएगी। इसी दौरान विजेताओं का एलान किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि सचिन तेंदुलकर के बाद क्या ऋषभ पंत इस अवॉर्ड को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन पाते हैं या नहीं। दिग्गज तेंदुलकर ने लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड (2000-2020) जीता था।

कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए एथलीट

रेबेका एंड्राडे (ब्राजील) जिम्नास्टिक- चोट से उबरे
सेलेब ड्रेसेल (यूएसए) तैराकी- मानसिक स्वास्थ समस्याओं पर काबू पाया
लारा गुट-बेहरमी (स्विट्जरलैंड) अल्पाइन स्कीइंग- 2015-16 सीजन के बाद पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता
मार्क मार्केज (स्पेन) मोटर साइकिलिंग- गंभीर चोट से वापसी की
ऋषभ पंत (भारत) क्रिकेट- भीषण कार एक्सीडेंट से वापसी की
एरियार्न टिटमस (ऑस्ट्रेलिया) तैराकी- ट्यूमर का पता चलने के बाद ओलंपिक 400 मीटर फ्रीस्टाइल खिताब का बचाव किया।

0/Post a Comment/Comments