चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का फाइनल 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है,0 जिसके लिए न्यूजीलैंड और भारत की टीम पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, क्योंकि फाइनल मुकाबले से पहले टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हो गया है. जिन्होंने पूरी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.
चोटिल हुआ न्यूजीलैंड का सबसे सफल गेंदबाज
हम जिस खिलाडी़ की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैट हेनरी ने एक शानदार कैच पकड़ा. इस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था. गेंद हवा में थी और मैट हेनरी दौड़ कर आगे आए और उन्होंने कैच पकड़ा. लेकिन इस दौरान उनका कंधा जमीन से टकरा गया जिसके बाद वह मुश्किल परिस्थिति में दिखे. जब फिजियो मैदान में आए तो हेनरी उनके साथ बाहर चले गए और फिर गेंदबाजी के लिए नहीं आए.
भारत के लिए है राहत की खबर
अगर मैट हेनरी की चोट ज्यादा सीरियस होती है, तो फिर यह न्यूजीलैंड के लिए फाइनल से पहले जोरदार झटका होगा, क्योंकि मुकाबले से पहले अपने प्रमुख गेंदबाज को खोना निश्चित रूप से किसी भी टीम के लिए एक बहुत बड़ा लॉस होगा. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही अपने कुछ तेज गेंदबाज के चोट के कारण टूर्नामेंट (Champions Trophy) की शुरुआत से पहले ही खो चुकी है.
ऐसे में मैट हेनरी के बाहर होने से टीम और भी ज्यादा कमजोर पड़ जाएगी, लेकिन भारत के लिए अच्छी बात है कि उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि मैट हेनरी ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और 11 मैचो में भारत के खिलाफ पांच से भी कम इकोनॉमी रेट से 21 विकेट लिए हैं.
टूर्नामेंट में रहा शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने पहला ग्रुप मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और उसे 60 रन से हराया. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली लेकिन भारत के खिलाफ 44 रन से हार का सामना करना पड़ा, जहां देखा जाए तो दोनों टीमें फाइनल के लिए बिल्कुल तैयार हैं और मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होगा जहां एक भी गलती पूरे टीम पर भारी पड़ सकती है.
एक टिप्पणी भेजें