गली क्रिकेट के लायक भी नहीं ये 2 खिलाड़ी, फिर भी टीम इंडिया में खेल रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी

 


इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है लेकिन कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब है. इसके बावजूद मैनेजमेंट इन्हे टीम से बाहर निकालने के बारे में नहीं सोच रही है.

इसके बजाय इन खिलाड़ियों को हर मैच की प्लेइंग इलेवन में मौके दिए जा रहे हैं. यह खिलाड़ी तो गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है जो इस वक्त भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं.

केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल है, लेकिन उनका मौजूदा फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई कैच ड्रॉप किए. कई स्टंपिंग मिस की जो कि भारत के लिए काफी ज्यादा नुकसान वाली बात है.

वह अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा आलोचना का सामना करते हैं. राहुल के अंदर तेज गति से रन बनाने की क्षमता नहीं है. इसके बावजूद भी उन्हें बार-बार मैनेजमेंट द्वारा मौका दिया जा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 47 गेंद पर ना बाद 41 रन बनाए.

हर्षित राणा

हर्षित राणा जिन्होंने केवल 16 लिस्ट ए मैच खेले हैं, उनमें अनुभव की साफ तौर पर कमी नजर आ रही है. इसके बावजूद भी मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी अंतर होता है और यह बात भारतीय चयनकर्ताओं के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट को भी समझनी चाहिए थी. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हर्षित राणा काफी महंगे साबित हुए हैं. उनकी इकोनाँमी 7 से ऊपर की है और उनके नाम चार विकेट दर्ज है.

टीम के पास मौजूद है कई विकल्प

बात अगर केएल राहुल की करें तो उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भारत के पास ऋषभ पंत के रूप में एक पावर हिटर बल्लेबाज है जो पहले गेंद से ही आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. इसके बावजूद भी अभी तक उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रखा गया है.

वही बात अगर हर्षित राणा की करे तो उनके जगह पर टीम (Team India) में एक अनुभवी खिलाड़ी को लाया जा सकता है जो शुरू के ओवर के साथ- साथ डेथ ओवर में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं और इसके लिए अर्शदीप सिंह पर्याप्त है.

0/Post a Comment/Comments