Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि 2013 के बाद टीम इंडिया दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम करेगी। मगर कीवियों को हराना रोहित एंड कम्पनी के लिए आसान नहीं होगा। इसी बीच प्रशंसकों के लिए चिंता की खबर भी आ रही है। खिताबी मुकाबले के बाद कई भारतीय खिलाड़ी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते हैं।
Retirement लेंगे कई खिलाड़ी
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय फैंस ज्यादा देर तक जश्न नहीं मना पाए। कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ख़िताब जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर प्रशंसकों को बड़ा झटका दिया।
अब चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी फैंस ऐसी ही किसी बुरी खबर की आंशका जता रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का दिल बना चुके हैं।
सामने आई चौंकाने वाली खबर
एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के एक सीनियर खिलाड़ी ने बीसीसीआई से फाइनल मुकाबले के लिए अपने परिवार को स्टेडियम में बुलाने की अनुमति मांगी है। खिलाड़ी ने बताया कि यह उनके लिए काफी बड़ा मुकाबला है। हालांकि, नाम जाहिर नहीं किया गया है। मगर अटकलें बताती हैं कि यह रविंद्र जडेजा हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
शमी के करियर पर भी लगेगा फुल स्टॉप
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी कई तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं। खासतौर पर उनकी फॉर्म ने उनके संन्यास (Retirement) की खबरों को जोर दिया है। शमी चैंपियंस ट्रॉफी में एक फाइव विकेट हॉल लेने में सफल रहे, लेकिन शेष मुकाबलों में उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखाई दी।
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की भी अकटलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इस मामले में अब तक कोई पक्की खबर सामने नहीं आई है। अगर ये सभी खिलाड़ी संन्यास (Retirement) लेते हैं, तो भारतीय क्रिकेट का एक सुनहरा अध्याय भी खत्म हो जाएगा।
Post a Comment