भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। इसी बीच आरसीबी कैंप से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाओगे। दरअसल, RCB के ड्रेसिंग रूम में एक 19 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी ने विराट कोहली के बैग में बिना पूछे हाथ डाल दिया और फिर किंग कोहली का कुछ सामान बाहर निकालकर इस्तेमाल भी करने लगा। गौरतलब है कि खुद विराट के साथियों ने ये खुलासा किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, RCB के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पूरी टीम का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें RCB कैप्टन रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज़ यश दयाल इस घटना के बारे में बताते दिखे।
RCB द्वारा साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत पाटीदार टीम बॉडिंग पर बात कर रहे होते हैं और इसी बीच 19 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा के बारे में बताते हैं। वो कहते हैं, 'स्वास्तिक चिकारा टीम में पूरा माहौल बनाकर रखता है।' इसके बाद यश दयाल भी चिकारा की इनसाइड स्टोरी साझा करते हैं और ये खुलासा करते हैं कि कैसे स्वास्तिक ने बिना विराट कोहली से पूछे उनके बैग में हाथ डालकर उनका सामना निकाल लिया।
यश बोलते हैं, 'हमारा जो आखिरी मैच कोलकाता के साथ हुए था तब हम लोग ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे। तब ये गया और विराट भाई के बैग से परफ्यूम निकाल लिया वो भी बिना पूछे और फिर हम सब हंसने लगे।' इसी बीच रजत पाटीदार बोले, 'जब स्वास्तिक ने ये हरकत की तब विराट वहां पर ही थे। मैं देख रहा था कि ये (स्वास्तिक चिकारा) क्या कर रहा है।'
यहां स्वास्तिक ने भी अपनी बात रखी और मस्ती में घटना पर बात करते हुए कहा कि 'वो हमारे बड़े भईयां हैं। इसलिए मैंने सोचा कि देख लो परफ्यूम सही या है नहीं। मैं चेक कर लूं, कहीं वो बेकार परफ्यूम ना लगा लें। उन्होंने मुझसे पूछा कि कैसा है परफ्यूम, मैंने बताया काफी अच्छा है।'𝗢𝗳𝗳 𝗗𝗮𝘆 𝗚𝗼𝘀𝘀𝗶𝗽𝘀 𝗳𝘁. 𝗥𝗖𝗕 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿𝘀
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 26, 2025
We caught up with some of our cricketers and asked them about their first two weeks in the RCB camp, on @bigbasket_com presents RCB Bold Diaries. Watch now! 📹
Get groceries, electronics and more delivered in just… pic.twitter.com/g6KfnRwnbH
गौरतलब है कि जब ये पूरी घटना घटी तब विराट कोहली बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हुए। उन्होंने स्वास्तिक से कोई नाराजगी नहीं दिखाई जो कि ये साबित करता है कि विराट अपने जूनियर्स के साथ किसी बड़े भाई की तरह बर्ताव करते हैं। हालांकि जिस तरह स्वास्तिक ने विराट के बैग में बिना पूछे हाथ डाला, वो उन्हें नहीं करना चाहिए था।
हालांकि बात करें अगर आईपीएल 2025 में आरसीबी के अगले मुकाबले की तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल वो पॉइंट्स टेबल पर सीजन में अपना एक मैच खेलकर एक जीत के साथ दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो अपने जीत का सिलसिला जारी रख पाते हैं या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें