इंग्लैंड का अगला कप्तान या टीम पर बोझ? पिछली 11 पारियों में फ्लॉप शो, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश!

 


Harry Brook England Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 समाप्त होने से पहले ही जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने का निर्णय है। चूंकि जनवरी 2025 से ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच भी बन गए हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि कोच मैकुलम टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर 26 वर्षीय हैरी ब्रूक (Harry Brook England Captain) को कप्तानी सौंप सकते हैं।

हैरी ब्रूक वाकई एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, उनकी तकनीक शानदार है और भविष्य के सुपर स्टार खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में उनका हालिया प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। भारत के खिलाफ 2025 की वनडे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी बढ़िया प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

England Captain: इंग्लैंड का अगला संभावित कप्तान, आंकड़े हैं शर्मनाक

हैरी ब्रूक ने इंटरनेशनल मैचों की पिछली 11 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है। इन 11 पारियों में उन्होंने सिर्फ 188 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत केवल 17 का रहा है। एक तरफ ब्रूक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्हें कप्तानी (England Captain) देना शायद इंग्लैंड टीम के लिए अच्छा फैसला ना रहे। बताते चलें कि ब्रूक का वनडे में रिकॉर्ड कुछ खास बढ़िया नहीं रहा है। वो 25 पारियों में 797 रन ही बना सके हैं।

साल 2024 में एच का नाम विश्व भर में छाया रहा था क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैचों में अपने नाम का लोहा मनवाया था। उन्होंने पिछले वर्ष 20 टेस्ट पारियों में 55 के शानदार औसत से 1100 रन बनाए थे। मगर साल 2025 की शुरुआत से ही उनका बल्ला खामोश पड़ा है।

यह भी बताते चलें कि इंग्लैंड 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ICC टूर्नामेंट्स में फिसड्डी साबित हुआ है। 2023 वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और अब इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खराब प्रदर्शन के छाते बाहर हो गया है। ऐसे में जो भी टीम का नया कप्तान बनेगा, उसपर टीम को पूरी तरह बदलने का भार होगा।

0/Post a Comment/Comments