Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा काफी समय पहले की जा चुकी थी। मगर आखिरी समय में इसमें कुछ बदलाव किये गए। यशस्वी जायसवाल और चोटिल जसप्रीत बुमराह के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को टीम में जगह दी गयी। भारतीय स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिन्हे शायद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद दोबारा कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा और हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी शमी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल नहीं होते हैं, तो यह उनका करियर का आखिरी असाइनमेंट हो सकता है। इसके बाद उनकी परमानेंट छुट्टी की जा सकती है।
निराशाजनक रहा प्रदर्शन
34 साल के मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला। मगर इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें केवल 5 विकेट मिला। शमी की गेंदबाजी में लय भी नजर नहीं आई। इंग्लिश बल्लेबाज आसानी से उनके खिलाफ रन हासिल कर रहे थे। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में तय नहीं है।
ऐसा रहा है करियर
मोहम्मद शमी के ओवर ऑल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत से 229 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा 103 वनडे में उनके नाम 197 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उम्मीद है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी उनकी गेंदबाजी शानदार रहेगी।
Post a Comment