"भारत तैयार है...." Olympics 2036 को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दिया ये खास संदेश

 


Olympics 2036: भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी कर सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों अपनी स्पीच में अमित शाह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 2036 ओलंपिक होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने भारत में खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर व स्पोर्ट्स बजट पर भी प्रकाश डाला। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में जानने वाले हैं। 

"भारत में होगा Olympics 2036- अमित शाह"

बीते शुक्रवार 14 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन किया। इस दौरान उन्होंने 2036 ओलंपिक की मेजबानी संबंधित बात कही। उनका कहना था कि भारत ऐसे बड़े आयोजन करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। अमित शाह ने अपने स्टेटमेंट में कहा,

"मैं आज कह सकता हूं कि खेलों में भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हमने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का दावा पेश किया है और हम इसके लिए तैयार हैं। जब ओलंपिक यहां होंगे तो हमारे खिलाड़ी पदक जीतेंगे और देश का झंडा ऊंचा करेंगे।"

"2014 में जब मोदीजी पीएम बने तो हमारा खेल बजट 800 करोड़ रुपये था, लेकिन अब यह बढ़कर 3,800 करोड़ रुपये हो जाएगा। यह खेल के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

यहां देखें वीडियो:

0/Post a Comment/Comments