इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के शुरु होने में अभी दो महीने का समय शेष हैं, ऐसे में सभी टीमों ने अभी से ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करना शुरु कर दिया है. IPL में फैंस की सबसे फेवरेट टीम आरसीबी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. इसके पीछे की बड़ी वजह 18 वें सीजन में फ्रेंचाइजी की ओर से टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा.
आरसीबी टीम के कप्तान रहें फाफ डु प्लेसिस को मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया गया था. इस स्थिति में पूर्व में टीम के कप्तान रहे विराट कोहली का नाम सबसे आगे चल रहा था, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम विराट कोहली की जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकती है.
विराट कोहली की जगह क्रुणाल पांड्या को मिलेगी जिम्मेदारी
विराट कोहली IPL के पहले ही सीजन से आरसीबी के लिए जुड़े हैं. उन्हें साल 2013 में टीम फ्रेंचाइजी की ओर से टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया गया था. विराट कोहली की कप्तानी में भी आरसीबी IPL खिताब को जीत नहीं सकी. जिसके बाद टीम की ओर से 2021 में विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को टीम का कप्तान चुना गया.
हालांकि 18 वें सीजन और मेगा ऑक्शन से पहले ही फाफ को टीम की ओर से रिलीज करने का फैसला किया गया. ऐसे में विराट कोहली का नाम आगे चल रहा था, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम की ओर से विराट को कप्तानी का भार देने के मूड में नहीं हैं. टीम प्रबंधन ने ये इसलिए तय किया क्योंकि हो सकता है कि वो कप्तानी के दबाव में अपनी स्वतंत्र शैली से बल्लेबाजी ना कर सकें. ऐसे में आरसीबी किसी और खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने का मन बना रही है.
IPL 2025 में ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
IPL 2025 से पहले टीम के नियमित कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस को टीम से रिलीज किया जा चुका हैं. ऐसे में आरसीबी के फैंस की निगाहें कप्तान के ऊपर टिकी हैं. कई टीमों की ओर से अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी गई है. लेकिन RCB की ओर से अभी कप्तानी के नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की कमान क्रुणाल पांड्या को सौंपी जा सकती हैं, वो पहले भी लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल चुके हैं. कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी में वो टीम की कमान संभाल चुके हैं. उनकी कप्तानी में खेले गए मैचों में टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की वहीं 3 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा. वो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
Post a Comment