भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच कटक में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लिया है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को 4-4 विकेट से अपने नाम किया है.
IND vs ENG: मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गये इस मैच में कुल 612 रन बने तो 16 विकेट गिरे. इस दौरान इस मैच (IND vs ENG) में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए. आइए ऐसे में नजर डालते हैं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले इस सीरीज में बने रिकॉर्ड्स पर.
1.रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक (गेंद के आधार पर)
2. रोहित शर्मा ने आज 100 रन पहुंचने के लिए 7 छक्के लगाए, हिटमैन द्वारा किसी भी मैच में शतक के पहले ये सबसे ज्यादा छक्के हैं.
3.विराट कोहली और आदिल रशीद का अब तक 9 बार आमना-सामना हुआ है, इस दौरान 118 गेंदों में 27 की औसत और 91.52 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बने हैं, लेकिन 4 बार आदिल रशीद ने उन्हें आउट किया है.
4.रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पिछले 8 वनडे मैचों में ओपनिंग साझेदारी
5.रोहित शर्मा द्वारा वनडे में सबसे तेज अर्द्धशतक (गेंद के आधार पर)
6. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
7. इंग्लैंड के ब्ल्लेबाजो द्वारा इस दौरे पर स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन
8. जो रूट और रविंद्र जडेजा के बीच 11 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान जो रूट ने 25.20 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 147 गेंदों में 126 रन बनाए हैं, वहीं रविंद्र जडेजा ने उन्हें इस दौरान 5 बार आउट किया है.
9.इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
10.जोस बटकर और हार्दिक पंड्या का वनडे में अब तक 9 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान जोस बटलर ने 15.75 की औसत और 71.59 की स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों में 63 रन बनाए हैं, वहीं हार्दिक पंड्या ने उन्हें इस दौरान 4 बार आउट किया है.
11.लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बेहतर औसत वाले गेंदबाज (50+ विकेट लेने वाले)
12. भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले गेंदबाज
13. 50 वनडे मैचों बाद सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान
14. 300 रनों का बचाव करते हुए सबसे अधिक हारने वाली टीम
15. इंग्लैंड (IND vs ENG) की वनडे मैचों में सीरीज हार
- 2023 विश्व कप के बाद ये इंग्लैंड की लगातार चौथी सीरीज हार है.
- पिछले 20 सालों में भारत के खिलाफ भारत में लगातार 7वीं सीरीज हार है.
- पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ 10 सीरीज में से ये लगातार 9वीं सीरीज हार है.
Post a Comment