IND vs ENG: चौथे टी20 में जीत के बावजूद इन 3 खिलाड़ी का खत्म हुआ टी20 करियर, अब कभी नहीं मिलेगा एक मैच में मौका

 


IND vs ENG: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. पहले के तीन मुकाबले में दो मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की तो वहीं तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पलटवार किया. टीम इंडिया अभी भी 3-1 से आगे चल रही है. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 3 मुकाबलों में कोई खास प्रर्दशन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब ये खिलाड़ीनाकाम साबित हुए तो इन खिलाड़ियों का टीम से पत्ता साफ हो सकता है.

ये खिलाड़ी है रडार में

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान रवि विश्नोई ने अभी तक तीन मैच खेले हैं. इन मैचों के दौरान उन्होंने सभी मैचों में अपने कोटे के ओवर पूरे किए लेकिन इस दौरान उनको महज 1 विकेट ही मिला. हालांकि देखा जाए तो पहले और दूसरे मैच में वो रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे थे, लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी खूब कुटाई की. ऐसे में वो 1 विकेट के साथ वो सीरीज में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं. हालाँकि रवि बिश्नोई ने पुणे टी20 में कमाल कर दिया और कुछ अच्छे ओवर के साथ विकेट भी चटकाए.

वहीं दूसरी ओर आलराउंडर के रुप में टीम में शामिल किए वाशिंगटन सुंदर भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. वो ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से प्रर्दशन कर सके हैं. हालांकि उनको हेड कोच गौतम गंभीर को प्रिय कहा जाता है इसलिए उन्हें प्रत्येक फार्मेट में मौका दिया जा रहा है. दूसरे मैच में सुंदर ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए थे, इसके अलावा तीसरे मैच में 15 गेंदों में 6 रन की धीमी पारी खेली थी. इन दोनों ही मैचों में टीम को मंझधार में फंसा दिया था हालांकि दूसरे मैच में तो तिलक वर्मा ने तो बचा लिया था लेकिन तीसरे मैच में ऐसा ना हो सका. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस दौरान 2 ओवर डाले और 24 रन लुटाए. चौथे मैच में भी अगर रवि विश्नोई और सुंदर ना चलें तो वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं.

ध्रुव जुरेल पर भी संकट

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत को मैच जिताकर ध्रुव ने टीम में एंट्री मारी थी. इसके बाद ही वो टीम का हिस्सा बने हुए हैं, हालांकि इस दौरान उनको कम मौके दिए हैं, लेकिन मौजूदा सीरीज में उनको दो मैचों में मौका दिया गया, हालांकि दोनों ही मैचों में वो कुछ खास नहीं कर सके. एक मैच में 5 गेंद में 4 रन तो दूसरे में 4 गेंद में 2 रन की पारी खेली. ऐसे में उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

0/Post a Comment/Comments