IND vs ENG: कोहली की वापसी, 2 मैच विनर बाहर, दूसरे ODI के लिए फिक्स हुई भारत की प्लेइंग XI

 


IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। यह श्रृंखला दोनों ही टीमों के लिए आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यहां उनके पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का सुनहरा मौका है। हालांकि, भारत के लिए सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। विराट कोहली पहले वनडे में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, दूसरे मैच में उनकी वापसी तय मणि जा रही है।

विराट कोहली की होगी वापसी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नागपुर वनडे से एक दिन पहले चोटिल हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि विराट को घुटने में समस्या है। मगर उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं लग रही है। ऐसे में कटक में उनका एक्शन मोड़ में लौटना लगभग तय माना जा रहा है। कोहली की वापसी के अलावा टीम में कुछ और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कटक वनडे के लिए होगा बदलाव

कटक के बारामती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। सबसे पहले तो विराट कोहली की वापसी के साथ ही यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। वैसे भी वे नागपुर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

इसके अलावा मोहम्मद शमी के स्थान पर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। शमी भी लगातार खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं। आइये कटक वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

0/Post a Comment/Comments