भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. शुरू में तो यह टीम लड़खडा़ती नजर आई लेकिन टीम के एक मध्यक्रम बल्लेबाज ने मजबूती से बल्लेबाजी करते हुए जो जज्बा दिखाया, हर कोई उनका मुरीद हो गया.
बांग्लादेश की टीम जब मुश्किल परिस्थिति से जूझ रही थी और लगातार विकटों का पतन हो रहा था तब इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली लेकिन उनके लिए शतक लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि इस दौरान वह गिरते-पड़ते और लंगड़ाते हुए नजर आए.
हम टीम के बल्लेबाज तौहीद हृदय की बात कर रहे हैं जिन्होंने 114 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और छह चौके भी लगाए. बांग्लादेश की टीम जब मुश्किल में थी तब तौहिद के अलावा जाकेर अली ने 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और छठे विकेट के लिए दोनों के बीच 154 रन की साझेदारी हुई.
दरअसल बल्लेबाजी के दौरान तौहिद हृदय के हैमस्ट्रिंग में चोट लगी. इसके बाद उन्हें रन लेने में भी काफी ज्यादा दिक्कत हो रही थी पर उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिज पर टिके रहे. नतीजा यह हुआ कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस मैच में वह वनडे करियर का पहला शतक लगाने में सफल हुए.
बेहद रोचक रही पहली पारी
इस मुकाबले (IND vs BAN) की बात करें तो पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्या सरकार और दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन संतो को आउट कर पवेलियन भेज दिया. जब मेहंदी हसन आए तो वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए और मुसाफिर रहीम तो बिना खाता खोले चलते बने.
नतीजा यह था कि 35 के स्कोर तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी लेकिन तौहिद हृदय और जाकिर अली ने टीम की कमान संभाली. इस मुकाबले में भारत की ओर से खराब फील्डिंग भी देखने को मिली. रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी कैच छोड़ा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल विकेट कीपिंग में पूरी तरह फेल नजर आए.
एक टिप्पणी भेजें