Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वे सीजन की शुरुआत से पहले नीता अंबानी की फ्रेंचाइजी को जसप्रीत बुमराह के रूप में तगड़ा झटका लगा है। मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं। बुमराह इन दिनों लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे है। जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है। जिसके बाद उनका आईपीएल 2025 से पहले या मिड तक पूरी तरह से फिट हो पाना बेहद मुश्किल लग रहा है, ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकला है। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी जो आईपीएल2025 में बुमराह को कर सकता है रिप्लेस।
आईपीएल 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह!
दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन वह अभी तक लोअर बैक इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए है। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। खबरों की माने तो बुमराह को ठीक होने में करीब 4 से 6 महीने लग सकते है। ऐसे में उनका आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलना भी मुश्किल लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जस्सी इंडियन प्रीमियम लीग से भी बाहर हो सकते है।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टेंशन बढ़ा दी है। अब इस फ्रेंचाइजी को बुमराह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उनके रिपलेसमेंट के तौर देखना पड़ेगा। इस स्थिति में मुंबई इंडियंस खेमा बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज शिवम मावी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
टीम इंडिया के लिए खेल चुका है ये खिलाड़ी
युवा खिलाड़ी मावी की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी मुकाबला खेला है, लेकिन चोट की वजह से वह टीम से अंदर-बाहर रहे है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी वे कोलकाता, गुजरात और लखनऊ का भी हिस्सा रह चुके हैं। अब आईपीएल 2025 के लिए माना जा रहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह समय से फिट नहीं हो पाते है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मावी को अपने खेमे में शामिल कर सकती है।
Post a Comment