इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय कप्तान का नाम घोषित! रोहित शर्मा नहीं इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

 


Rohit Sharma: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से करनी है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 20 जून से होगी। भले ही इस सीरीज को शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन क्रिकेट जगत में इसकी चर्चा होने लगी है।

इसी बीच भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। उनका इंग्लैंड दौरे पर जाना काफी मुश्किल है और उनके स्थान पर टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिल सकता है।

Rohit Sharma नहीं होंगे कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेले गए अंतिम 7 टेस्ट मैचों में भारत को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। ऐसे में उनकी क्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यही नहीं उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी काफी तेज हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइटवाश कर दिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी भारत को निराशा हाथ लगी। ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे में बीसीसीआई टीम इंडिया को नए कप्तान के साथ भेजना चाहेगा।

यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

दरअसल, टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का भारत में प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास है और उन्होंने इस श्रृंखला के लिए एक प्रोमो जारी किया है। इसमें भारतीय टीम और इंग्लैंड के खेमे के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। मगर इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक भी जगह नजर नहीं आ रहे हैं। उनके स्थान पर इस प्रोमो को दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इर्द-गिर्द बनाया गया है। ऐसे में फैंस का मानना है कि जस्सी को ही भारत का कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है। बहरहाल आप भी इस प्रोमो को नीचे देख सकते हैं –

पहले भी बन चुके हैं कप्तान

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान भी थे। उन्होंने रोहित (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में भारत की अगुवाई भी की थी। यहां पिछले 8 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को अपनी इकलौती जीत मिली। साथ ही जस्सी अभी शानदार फॉर्म में भी चल रहे है। यही वजह है कि पूरी संभावना है उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments