Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो चुका है। जिसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया है। इस मैच में पाक की टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। अब इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) में 23 फरवरी को भारत का सामना पाकिस्तान से होने है।
इस महा मुकाबले से पहले एक टीम को करारा झटका लगा है। और उनका सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। तो आइए जानते है कि है ये खिलाड़ी….
Champions Trophy से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
23 फरवरी को भारत- पाक महामुकाबले (Champions Trophy) से पहले पाकिस्तान की टीम को करारा झटका लगा है। एक मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।
आपको बता दें, फखर छाती की मांसपेशियों में दर्द के कारण भारत के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खबरों की माने तो फखर जमां की छाती का स्कैन कराया गया था लेकिन स्कैन में कोई सकारात्मक लक्षण नहीं दिखा है।
दुबई रवाना नहीं होगा ये खिलाड़ी
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत के खिलाफ होने वाले अहम मैच के लिए आज दुबई के लिए रवाना होगी, लेकिन सलामी बल्लेबाज फखर उनके साथ नहीं जाएंगे। खबरों के मुताबिक उनकी चोट गंभीर है, जिससे उन्हें बाकी टूर्नामेंट से बाहर होना भी पड़ सकता है।
साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी तकनीकी समिति से उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर अनुरोध भी कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो इमाम-उल-हक को फखर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम के लिए बढ़ी मुश्किलें
फखर जमां पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। ऐसे में अब अगर फखर, भारत के खिलाफ मैच (Champions Trophy) नहीं खेल पाते हैं तो पाकिस्तान की टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। वही फखर के वनडे करियर में नजर डाले तो उन्होंने अबतक वनडे में 86 मैच खेले हैं और इस दौरान 3651 रन बनाए है।
Post a Comment