विराट कोहली ने फिर जीता दिला, बचपन के कोच को देखते ही छुए पैर, देखें तस्वीरें

 


दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में विराट कोहली बेशक सस्ते में आउट हो गए लेकिन इस मैच के दूसरे दिन विराट ने कुछ ऐसा किया जिसने विराट के लिए उनके फैंस के दिलों में उनकी इज्ज़त और बढ़ा दी। दिल्ली और रेलवे के बीच ये रणजी ट्रॉफी मैच देखने के लिए दूसरे दिन शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली को सम्मानित किया गया और इस मौके पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी पहुंचे हुए थे।

इस दौरान विराट ने जैसे ही अपने बचपन के कोच को देखा तो वो तुरंत उनके पास उनके पैर छूने के लिए चले गए। सोशल मीडिया पर इस समय इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली को डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली से शॉल और एक विशेष स्मृति चिन्ह प्राप्त करते हुए दिखाया गया है।

ये सम्मान कोहली की भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि के लिए था, जो उन्होंने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया था। इससे पहले कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूकर और उन्हें गर्मजोशी से गले लगाकर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

 

 बता दें कि कोहली भारत के लिए 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दिल्ली के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले इशांत शर्मा ने 105 और वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं। ये रणजी ट्रॉफी मैच कोहली का लगभग 13 वर्षों में भारत की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में पहला मैच था। उनका पिछला मैच नवंबर 2012 में था। हालांकि, कोहली अपनी वापसी का लुत्फ नहीं उठा पाए और रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर 15 गेंदों पर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। 

0/Post a Comment/Comments