Lockie Ferguson Ruled Out of Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार, 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है जिसके लिए अब एक दिन से भी कम का समय बचा है। हालांकि इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को सबसे बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, कीवी टीम के तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके लॉकी फर्ग्यूसन के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन पैर की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं और उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में काइल जेमीसन को शामिल किया गया है।"
कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड अनुभवी तेज गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन के टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण काफी निराश हैं। उन्होंने कहा, "हम लॉकी के लिए वास्तव में निराश हैं। लॉकी गेंदबाजी समूह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसके पास कई बड़े टूर्नामेंट का अनुभव है और हम जानते हैं कि वह एक और बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए कितने उत्सुक थे। हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द ही वापसी करेंगे।"
गौरतलब है कि लॉकी फर्ग्यूसन हाल ही में ILT20 लीग खेल रहे थे जहां वो हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए थे। इस इंजरी के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में खेली गई ट्राई-नेशन सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में बताया है कि फर्ग्यूसन को अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए इनफॉर्मल मैच के दौरान बॉलिंग करते हुए दाएं पैर में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद प्रांरभिक चिकित्सा मूल्यांकन के बाद ये संकेत मिले कि वो टूर्नामेंट खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।
बात करें अगर फर्ग्यूसन की रिप्लेसमेंट की तो वो दाएं हाथ के ऑलराउंडर काइल जेमीसन हैं जो कि न्यूजीलैंड के लिए 13 ODI मैच खेलने का अनुभव रखते हैं। जेमीसन ने वनडे क्रिकेट में अपने देश के लिए अब तक सिर्फ 83 रन और 14 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा अपने इंटरनेशनल करियर में 19 टेस्ट और 13 टी20 मैच भी खेले हैं। बात करें अगर जेमीसन के लास्ट ODI मैच की तो वो उन्होंने साल 2023 में सितंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जेमीसन कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें