46 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी ने थामा टीम इंडिया का हाथ, UAE छोड़ अब भारत में करेगा डेब्यू

 


Team India: यूएई के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो कि कलाई के स्पिनर हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक हासिल की थी. अपने साथ आईएल्टी-20 और ग्लोबल टी-20 कनाडा में खेलने का अनुभव भी रखते हैं. हालांकि अब उन्होंने यूएई छोड़ दिया है और फिर से चेन्नई आ गए हैं.

अब इस विदेशी खिलाड़ी ने एक बार फिर भारतीय टीम से खेलने का फैसला किया है. इस खिलाड़ी ने पहले भारत छोड़कर विदेश का रूख किया था, लेकिन अब एक बार फिर घर वापसी की है.

TNPL 2025 में कार्तिक मयप्पन पर लगी मोटी बोली

यूएई के लिए खेल चुके कार्तिक मयप्पन को भी तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) के ऑक्शन में काफी मोटी रकम मिली. उन्हें 9.2 लाख रुपए में मदुरई की टीम ने लिया है जहां उनके पास टीम के भरोसे और उम्मीद पर खडा उतरने का भरपूर मौका है.

जब उन्होंने क्रिकेट खेला तो वह एक तेज गेंदबाज थे लेकिन जब बाद में उन्हें पता चला तो उन्होंने लेग स्पिन बाँलिंग शुरू की जो शेन वार्न को अपना पसंदीदा स्पिनर मानते हैं. आपको बता दे की यह लीग डबल राउंड रोबिन प्रारूप का पालन करते हुए पहले लीग चरण में प्रतिस्पर्धा करती है और अपनी अंक तालिका रैंकिंग के आधार पर प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ती है.

सबसे महंगा बिका है ये खिलाड़ी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL 2025) की नीलामी ने लीग की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धा को प्रदर्शित किया जहां प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास नीलामी के लिए 80 लाख रुपए की राशि थी जिसमें उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों और होनहार में खिलाड़ियों के मिश्रण में निवेश करने का मौका मिला.

इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी एम मोहम्मद रहे जिन्हें सेलम स्पॉट्रनस ने 18.40 लाख में खरीदा है. वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें उम्मीद थी लेकिन वह अनसोल्ड रहे. वही रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और साई किशोर जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम ने पहले ही रिटेन कर लिया था. अब ये स्टार खिलाड़ी यूएस से आकर तमिलनाडू प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अब फैंस की नजरें उन पर टिकी होंगी।

0/Post a Comment/Comments