Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब महज चंद घंटे शेष हैं। पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीचखेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से दो टीम अगले पड़ाव यानी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
ग्रुप A में भारत के अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है, जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं की सेमीफाइनल में पहुंचे की सबसे प्रबल दावेदार टीम कौन सी हैं।
दक्षिण अफ्रीका:
दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले कुछ समय से लगातार शानदार क्रिकेट दिखा रही है। इसलिए उन्हें ग्रुप B से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम माना जा रहा है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें हैं, लेकिन उनके साथ इस समय काफी कुछ गलत हो रहा है।
अफगानिस्तान:
अफगानिस्तान ग्रुप B से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरे टीम हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान समेत कई प्रतिभशाली खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि दक्षिण एशियाई परिस्थितियों में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में अफगानिस्तान ग्रुप B की डार्क हॉर्स साबित हो सकती है।
पाकिस्तान:
ग्रुप A से भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। मगर इनके अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले पड़ाव में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्राई सीरीज जीती है। मगर इसके बावजूद हरी जर्सी वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमी फाइनल में पहुंचने की अधिक मजबूत दावेदार है।
एक टिप्पणी भेजें