Team India: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लम्बे समय तक नजरअंदाज होने के बाद अब भारत की टी20 स्क्वाड के परमानेंट मेंबर बन चुके हैं। वे अभिषेक शर्मा के साथमिलकर भारत के लिए ओपनिंग करते हैं। उन्होंने पिछली कुछ श्रृंखलाओं में यह भूमिका बखूबी निभाई भी है। मगर अब लगता है कि वे श्रेयस अय्यर की राह पर चल पड़े हैं और जल्द ही अपना करियर खुद ही ख़त्म कर देंगे। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
गलती दोहरा रहे हैं संजू
क्रिकेट इतिहास में कई महान बल्लेबाज हुए। मगर लगभग सभी की कोई न कोई कमजोरी रही, जहाँ वो फंस जाते और अपना विकेट गंवा बैठते। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी बाहर जाती गेंदबान पर आउट हो जाते हैं। इसी क्रम में संजू सैमसन की भी बड़ी कमजोरी का खुलासा हुआ है। वे लगातार तीसरे बार शार्ट गेंद पर आउट हुए हैं। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर भी पिछले लगभग डेढ़ साल से शार्ट बॉल की कमजोरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में संजू भी उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
लगातार 3 बार हुए आउट
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में लगातार तीन बार एक ही अंदाज में आउट हुए हैं। धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उन्हें शार्ट गेंद फेंकते और संजू इस जाल में फंसकर अपना विकेट उन्हें थमा रहे हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 26 रन, दूसरे में 5 रन और तीसरे टी20 में महज 3 रन बनाए। ऐसे में माना जा रहा है कि संजू अगले मुकाबलों में रन नहीं बनाते हैं, तो टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
30 साल के संजू सैमसन 2015 में भारत के लिए डेब्यू कर चुके थे। मगर उन्हें कभी निरंतर मौके नहीं मिल पाए। हालांकि, 2024 से ही वे लगातार टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं और उनका औसत प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 39 टी20 इंटरनेशनल में 153.18 के स्ट्राइक रेट से 841 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें