कोहली और गंभीर मिलकर रोहित शर्मा के खिलाफ कर रहे साजिश? फैन ने किया बड़ा दावा

 


Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने संन्यास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखने का फैसला लिया था जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें तूल पकड़ रही थी लेकिन बाद में रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। इसी बीच एक सोशल मीडिया यूज़र ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाया है और सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट साझा किया है।

फैन ने लगाए गंभीर आरोप

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “इस रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर को ऐसे क्यों पेश किया जा रहा है जैसे उन पर संन्यास का दबाव बनाया जा रहा है। मुझे नहीं पता था कि गौतम गंभीर और विराट कोहली का पीआर इस हद तक जा सकता है। लोग ऐसे समय में रोहित को रिटायरमेंट के लिए मजबूर कर रहे हैं जब वो वनडे क्रिकेट में अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं। केवल 7 टेस्ट पारियों के आधार पर उनके भविष्य का आंकलन करना सही नहीं है। रोहित, प्लीज 2027 वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट मत लीजिएगा।”

रोहित के रिटायरमेंट से यू टर्न पर खुश नहीं थे गंभीर

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी इसमें बताया गया था कि सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले थे लेकिन बाहरी सपोर्ट और शुभचिंतक ने उन्हें यह फैसला नहीं लेने दिया इस कारण रोहित शर्मा ने संन्यास नहीं लिया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि रोहित शर्मा के संन्यास से यू टर्न के फैसले से भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

0/Post a Comment/Comments