अंपायर की वजह से वनडे में पूरा हुआ था सचिन का दोहरा शतक, गेंदबाजो ने लगाए थे धोखाधड़ी के आरोप

 


Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत में क्रिकेट के भगवान की उपलब्धि दी गई है क्योंकि सचिन तेंदुलकर दुनिया में सर्वाधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है। लेकिन एक बार सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक अंपायर की मदद से पूरा हुआ था। इसके बाद अंपायर पर गंभीर आरोप लगे थे।

अंपायर पर लगे थे आरोप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर 190 रन के पास थे। इसके बाद तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और अंपायर से आउट की अपील की। लेकिन मैदानी अंपायर इयान गोल्ड ने उन्हें नॉट आउट कर दिया इसके बाद गेंदबाज का दिल टूट गया और सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया। इसके बाद पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इयान गोल्ड पर सवाल खड़ी किए गए।

अंपायर ने क्या दिया था जवाब?

साउथ अफ्रीका के पूर्व महान क्रिकेटर डेल स्टेन और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक वीडियो में उसे मैच की बात करते हुए बताते हैं कि जब डेल स्टेन ने बताया “मैंने इयान गोल्ड से पूछा कि आउट क्यों नहीं दिया तो उनका इशारा यह था कि आसपास देखो, उसे आउट दे दिया तो होटल वापस नहीं जा सकूंगा।” आपको बता दे कि उसे समय पूरी दुनिया के फैंस पर सचिन तेंदुलकर की दीवानी की देखने को मिलती थी मैदान पर सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचते थे।

0/Post a Comment/Comments