रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा भारत का परमानेंट टेस्ट कप्तान, भारत के लिए खेल चुका है 44 मैच


 Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेहद चर्चा में है। उनकी कप्तानी में वो दम अब नहीं दिख रहा है। साथ ही उनके खेल में भी कुछ ख़ास असर नहीं दिख रहा है। जिसके बाद चर्चा है कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही टेस्ट से संन्यास की घोषणा करने वाले है। अब सवाल उठता है कि कौन सा खिलाड़ी होगा जो रोहित के बाद कप्तानी करता हुआ नजर आने वाला है। तो आइए बताते है की रोहित के बाद भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद वैसे तो बुमराह का नाम काफी चर्चा में है। क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी और जीत दिलाई थी। वह भारत के लिए अच्छा कप्तान साबित हो सकते है। गेंद के साथ बुमराह मुश्किल वक्त में भी बल्ले से भी रन निकालने में सफल साबित रहते हैं। अगर ऐसे में रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनते हैं तो वह टीम के लिए  बेहद किफायती साबित होंगे।

राहुल के अलावा बुमराह और गिल कतार में

बता दें टेस्ट में रोहित (Rohit Sharma) के बाद कप्तानी पाने की रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे है। लेकिन वहीं केएल राहुल के नाम को लेकर भी चर्चा है। राहुल इससे पहले कुछ मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं। बुमराह और राहुल के अलावा शुभमन गिल भी वो नाम हैं जिन्हें अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।

गिल अभी काफी युवा हैं, ऐसे में वो लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार पिता बनने के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। इस दौरान बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। भारतीय टीम ने यह मैच शानदार तरीके से जीता था।

0/Post a Comment/Comments